लखनऊ: राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित बैंडिंग के कारखाने में आग लग गई। मौके से फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग पर काबू करने में लगी हुई हैं। मौके से भारी पुलिसबल तैनात। दमकलकर्मी ऑक्सीजन किट पहनकर आग बुझाने का कर रहे प्रयास। बेसमेंट में लगी है आग।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > लखनऊ: वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित बैंडिंग के कारखाने में लगी आग…