लखनऊ.उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10 वीं और 12वीं एग्जाम के रिजल्ट 9 जून को 12.30 बजे तक जारी कर देगा। स्टूडेंट्स इसके लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें, इस बार एशिया के सबसे बड़े बोर्ड एग्जाम में 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए हैं।ऐसे देखें UP बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट…
– रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upresults.nic.in पर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं। इसके बाद एग्जाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद आप कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर ही रिजल्ट देख सकते हैं।
50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिए एग्जाम
– माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा के मुताबिक, हाई स्कूल का एग्जाम 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल और इंटरमीडिएट (12वीं) का एग्जाम 16 मार्च से लेकर 21 अप्रैल के बीच कराए गए थे।
– 2017 में 10वीं और 12वीं में 3404715 व 2656319 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10वीं के 389658 व 12वीं के 204845 स्टूडेंट्स ने एग्जाम बीच में ही छोड़ दिया था। इस प्रकार करीब 5466531 स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है।