लखनऊ: जहरीली हो चुकी राजधानी की हवा से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार हेलिकॉप्टर से आर्टिफिशियल बारिश कराएगी। इसके अलावा दूसरे शहरों के नगर निगमों में फायर ब्रिगेड के टैंकरों और स्प्रिंकलर से छिड़काव कराया जाएगा। सीएम योगी ने सभी अफसरों को चेतावनी दी है कि अगर पॉल्यूशन से बचाने वाले कदम में किसी ने कोताही बरती, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने बुलाई थी हाईलेवल मीटिंग
– सीएम योगी ने लखनऊ समेत प्रदेश के प्रमुख शहरों में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी।
– आर्टिफिशल बारिश के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा,”आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट के साथ मिलकर इसके बारे में प्लानिंग बनाई जाए। इस पर ये भी विचार किया जाए,आर्टिफिशियल बारिश का तरीका कितना बेहतर है।
पॉल्यूशन का स्तर
शहरAQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
गाजियाबाद 418
लखनऊ 404
मुरादाबाद 392
रोहतक 380
कानपुर 373
नोएडा 367
दिल्ली 361
कूड़ा जलाने पर होगी FIR
बीते दिनों बढ़ते वायु प्रदूषण के इफेक्ट को कम करने के लिए नगर आयुक्त उदय राज सिंह ने निर्देश दिए हैं- “शहर के किसी भी क्षेत्र, गली, महल्ले में कूड़ा न जलाया जाए। अगर आदेश के बाद भी कोई कूड़ा जलाता है, तो पर्यावरण विभाग के नियम के आधार पर उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।”
डीजल जनरेटर का इस्तेमाल पर रोक
– बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए निर्माण स्थलों पर डीजल जनरेटरों का प्रयोग न करने के लिए भी कहा गया है। मिट्टी खुदाई के बाद पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। यहीं नहीं ऐसे स्थानों पर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशों के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सभी ठेकेदारों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।