Thursday, September 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेशरोजगारलखनऊ

MCA डिग्री धारक नहीं बन सकेंगे सहायक कंप्यूटर अध्यापक

SI News Today

MCA degree holder can not become assistant computer teacher.

        

सहायक कंप्यूटर अध्यापक के लिए एनसीटीई द्वारा निर्धारित योग्यता न रखने वाले आवेदक कंप्यूटर टीचर बनने से वंचित रह जायेगे . इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक कम्प्यूटर भर्ती में निर्धारीत योग्यता न रखने वाले MCA डिग्रीधारकों को शामिल करने की मांग अस्वीकार कर दी है। कोर्ट ने कहा कि MCA उच्च शैक्षिक योग्यता नहीं है। भर्ती में B.teach ,BE , Computer Science व B.sc
Computer या A Level कोर्स की स्नातक डिग्री को मान्यता दी गई है।

High Court Allahabad ने कहा कि अध्यापक भर्ती योग्यता तय करने का अधिकार NCTE को है। वही शिक्षा के मानक भी तय करती है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (ट्रेंड ग्रेजुएट ग्रेड) सेवा नियमावली 1983 माध्यमिक स्कूलों के अध्यापकों पर लागू है। इसका नियम आठ न्यूनतम योग्यता तय करने का अधिकार देता है। जिसके तहत कम्प्यूटर सहायक अध्यापक भर्ती की योग्यता का निर्धारण किया गया है।
यदि कोई आवेदक के पास कंप्यूटर साइंस विषय से स्नातक की उच्च डिग्री नहीं है तो केवल MCA की डिग्री से उच्च योग्यता नहीं मानी जाएगी। सहायक कंप्यूटर अध्यापक बनने के लिए स्नातक की उच्च डिग्री होना आवश्यक है। केवल दी गई शैक्षिक योग्यताये ही मान्य होगी।

SI News Today

Leave a Reply