जे. एन. तिवारी , राष्ट्रीय अध्य्क्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद।
Meeting of State Employees Joint Council in DPA Auditorium of Lucknow University.
#Lucknow #LucknowUniversity #LargeProtest
लखनऊ विश्वविद्यालय के DPA सभागार में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, संगठानात्मक स्थित की समीक्षा, वार्षिक अधिवेशन कराये जाने व मांगो पर की गई कार्यवाही समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया जहाँ पर संयुक्त परिषद से जुड़े हुये संगठनों व जिलों के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर परिषद के अध्य्क्ष जे.एन. तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा परिषद के कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुये 26 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 अप्रेल 2018 को संयुक्त परिषद के माध्यम से लखनऊ व जीपीओ पार्क पर बड़े स्तर का धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमे मुख्यमंत्री ने परिषद के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता की थी जिसमे कर्मचारियों की समस्याओं का मुद्दा उठाया गया था जिसमे पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विशंगति, केंद्र सरकार से मिलने वाला भत्ता, आउट सोर्सिंग, दैनिक वेतनभोगी, संविदा कर्मी जैसे मुख्य मुद्दे थे जिन पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक संकेत नही दिया गया है इन्ही तमाम मुख्य बिंदुओं को लेकर आज की बैठक का आयोजन किया गया है इन्ही बिंदुओं को लेकर एक बड़े आन्दोलन निर्णय की तैयारी इस बैठक में ली जानी शुनश्चित होगी।
Reported by- खुर्शीद आलम (पत्रकार)