Modi-Yogi idol to be seen in every BJP party office of UP!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यालयों में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइबर की मूर्ति लगाई जाएगी. इस मूर्ति को चित्रकूट के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बनाया है. जिसे बुधवार (06 जून) को ओएसडी अभिषेक कौशिक ने सीएम योगी को भेंट की. बताया जा रहा है कि सीएम योगी को मूर्ति काफी पसंद आई, जिसके बाद मूर्ति को यूपी के सभी बीजेपी कार्यालयों में लगाने का फैसला लिया गया है. एक मूर्ति का रेट 300 रुपए बताया जा रहा है.
पार्टी खर्च से लगेंगी मूर्तियां
जानकारी के मुताबिक, यूपी के सभी कार्यालयों में लगने वाली मूर्तियां बीजेपी के खर्चे पर बनवाई जाएंगी. वहीं, मायावती के कार्यकाल के दौरान लगी मूर्तियां सरकारी खर्चे पर बनवाई थी, जिसकी उस वक्त विपक्ष ने कड़ी अलोचना की थी.
सीएम योगी शीर्ष नेतृत्व की पहली पसंद
सूत्रों के मुताबिक, यूपी के सभी पार्टी कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की मूतियां रखने की तैयारियां चल रही हैं. उपचुनाव में हार के बाद भी सीएम योगी लगातार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में पहली पसंद बने हुए हैं.
जीवित नेताओं की मूर्तियों का करते थे विरोध
आपको बता दें कि बीजेपी जीवित नेताओं की मूर्तियों का विरोध करती आई है. लेकिन अब पार्टी में अब मूर्ति प्रेम जाग गया है. मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी खर्चे से बनाए गए पार्कों में दलित नेताओं के साथ अपनी मूर्तियां लगवायी थीं तब बीजेपी ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी. लेकिन, अब उसका रुख बदल गया है.