featuredउत्तर प्रदेशफतेहपुर

बंदरों ने फेंका सुतली बम, तीन लोग हुए घायल: यूपी

SI News Today
Monkeys thrown in twine, three people injured: UP
    

यूपी: फतेहपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां बंदरों ने मनु का पूर्वा इलाके में सुतली बम से भरी एक पन्नी लोगों पर फेंक दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. पन्नी में ऐसे बम थे जो किसी चीज से टकराते ही फट जाते हैं. घटना के तुरंत बाद घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

एक रिपोर्ट बताती है कि गुलाब गुप्ता (60) और उनका 5 साल का पोता इस हमले का शिकार हुए हैं. गुलाब गुप्ता अपने घर के बाहर पोते के स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बंदरों ने अचानक हमला कर दिया. सुतली बम से भरी पन्नी जैसे ही इन दोनों के शरीर से टकराई, उसमें अचानक विस्फोट हो गया और इसकी चपेट में एक और व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को भी फौरन सूचना दी गई.फतेहपुर कोतवाली के एसएचओ सुरेश चंद्र ने कहा, बंदरों ने सुतली बम से भरी पन्नी शायद बगल के कबाड़खाने से उठाई और एक घर की छत पर वे उससे खेल रहे थे. अचानक पन्नी नीचे फेंक दी जिसके बाद ऐसी घटना हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि तीन घायलों में से दो तो खतरे से बाहर हैं लेकिन सम्राट नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल है.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version