Wednesday, September 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डालखनऊवीडियो

योगी के राज में गोण्डा जिले में बिकते अधिकारी।

SI News Today

Officials sold in Gonda district in the Yogi-Raj.

           

गोण्डा जिले में हाल ही में तुलसीपुर माझा में हुए अवैध खनन में एक वीडियो प्रकाश में आया है। जिसमे शिवा जी पुत्र जमुना सिंह निवासी तुलसीपुर माझा द्वारा (सफेद शर्ट में बैठा व्यक्ति) एक व्यक्ति को घूस देते दिखाया जा रहा है। घूस लेता व्यक्ति कोई और नही, यह वही राजस्व लेखपाल मलकेश्वर यादव हैं जिन्होंने तुलसीपुर माझा में गाटा संख्या 2274 पर हुए अवैध बालू खनन से प्राप्त करीब 3960 घन मीटर अवैध बालू की फाइल में हेराफेरी करके खनन माफिया शिवा जी को बचाते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में करीब Rs. 13,06,800.00 की सेंध लगाई है।

ये भी पढ़ें – खनन माफिया हाफिज़ अली व उसके सहयोगियों पर चला NGT का चाबुक, राज्य सरकार को Rs. 212 करोड़ वसूलने का आदेश।

वीडियो में चेक दर शर्ट पहन कर बाद में आये व्यक्ति का नाम अमरेंद्र पाण्डेय हैं जो तुलसीपुर माझा का चकबन्दी लेखपाल है। इनके द्वारा भी खनन माफिया के प्रश्न पर सहमति जताते हुए देखा जा रहा है।आपको बता दें कि हमारे द्वारा यह खबर पूर्व में भी प्रकाशित की गई है,जिसमें यह बताया गया कि राजस्व से जुड़े अधिकारियों ने मिलकर गाटा संख्या० 2274 पर हुए अवैध बालू खनन से प्राप्त करीब 3960 घन मीटर अवैध बालू की फाइल को दबाने का कार्य किया है। गोण्डा जिले में हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व जिलाधिकारी जे. बी. सिंह के निलंबन के पश्चात कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव को एक तेज तर्रार जिलाधिकारी के रूप में गोण्डा जिले में भेजा गया है, लेकिन जिले में छोटे कर्मचारियों द्वारा की जा रही इस तरह की चोरी से जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव इन माफ़ियाओं के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने में असमर्थ हैं। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी द्वारा अपनी और जिले के साथ सरकार की साख बचाने हेतु इस तरह के घूसखोरों के खिलाफ किस तरह के कदम उठाए जाते हैं। आपको बताते चलें कि अभी सारा मामला 5 हज़ार पर तय हुआ है।

ये भी पढ़ें – गोण्डा का खनन माफिया अब बना खाद्यान्न माफिया

@Pushpen40953031

SI News Today
Pushpendra Pratap singh

Leave a Reply