Friday, November 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकानपुर

बारिश होने पर प्रिया नहाने के लिए स्कूल से सीधा घर की छत पर गयी, मगर मिली मौत

SI News Today

On being raining, Priya went straight from the school to the roof of the house, but found dead

  

यूपी: क्या आपने कभी सोचा है कि बारिश किसी की जान की दुश्मन बन सकती है. कानपुर में इन दिनों दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कानपुर के आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में बारिश के दौरान छत पर नहा रही 11वीं कक्षा की छात्रा प्रिया शर्मा उर्फ रितु की बिजली गिरने के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रितु की उम्र केवल 17 वर्ष की थी. रितु को बारिश में भीगना बहुत पसंद था लेकिन बारिश में बिजली उस पर आफत बनकर बरसेगी यह उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. बिजली गिरने से ना केवल रितु ने इस दुनिया को अलविदा कहा बल्कि उनके घर की छत पर 2 इंच का गहरा गड्ढा भी हो गया. गंगापुर कॉलोनी निवासी प्रिया के बहनोई सुशील कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह तीन बहनों में सबसे छोटी थी. सुशील के अनुसार उसके ससुर के निधन के बाद ही सास सुमन ने 14 सी आवास विकास हंसपुरम स्तिथ संजय सचान के लाफिंग बुद्धा स्कूल में नौकरी कर ली. प्रिया भी उनके साथ ही रहती थी और पढ़ाई में काफी तेज़ थी.

बुधवार को बारिश होने पर प्रिया नहाने के लिए स्कूल से घर आकर सीधा घर की छत पर पहुंच गई. लेकिन तभी अचानक उस पर बिजली आ गिरी और वह उसकी चपेट से बच नहीं पाई और मौके पर ही मृत घोषित कर दी गई. प्रिया को घर में ना पाकर 1 घंटे बाद सुमन जी ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी है और जब वह छत पर पहुंची तो उन्हें प्रिया की लाश मिली.

सुशील ने बताया कि सास सुमन के शोर मचाने पर स्कूल के बच्चे एवं अन्य स्टाफ प्रिया को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहीं पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी और बेटी की मौ-त का मंजर देखकर मां सुमन का रो रो कर बुरा हाल हो गया. सुमन ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी बेटी की मौज मस्ती ही उसकी मौ-त का कारण बन जाएगी. बारिश का माहोल सुमन और उसके परिवार वालों के लिए एक ना भूलने वाले सबक बन गया. वहीँ दूसरी और ऋतू की मौत से पूरा गाँव हैरान है.

SI News Today

Leave a Reply