Monday, April 28, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

पद्मावती फिल्म को लेकर विरोध- करणी सेना ने कहा- सारा पैसा आया है दुबई से…

SI News Today

लखनऊ: प्रदेश में पद्मावती फिल्म को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ के एक होटल में राजपूताना फाउंडेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान लोकेंद्र सिंह ने ‘पद्मावती’ फिल्म के डॉयरेक्टर

संजय लीला भंसाली पर आरोप लगते हुए कहा- “90 फीसदी फिल्म नोटबंदी के दौरान बनी, तब फिल्म बनाने के लिए पैसा कहां से आया है? ये सारा पैसा दुबई से आया है। रिलीज होने पर होगा बवाल

-उन्होंने कहा- “ये फिल्म अगर रिलीज होगी, तो बहुत बड़ा बवाल होगा। अगर इसे रोकना है, इसे रोक सको, तो रोक लो। हमने खून से इतिहास लिखा है इसलिए इस फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। इस फिल्म का रिलीज होना राजपूतों के लिए अस्तित्व की बात है।”

– 1 तारीख को भारत बंद करने का एलान करने के साथ और फिल्म रिलीज नहीं करने का दावा किया। उन्होंने कहा, “भंसाली अपनी हर फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते हैं।”

– राजपूत करणी सेना प्रधान संरक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा- “सनी देओल और अमिताभ बच्चन की राजपूतों ने बहुत मदद की थी।” हम पीएम से गुजारिश करते हैं की फिल्म को रिलीज करने से रोका जाए।

– “हमारी चुप्पी हमारी कमजोरी नहीं है। संजय लीला भंसाली की फितरत देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ करना है। हम डीएम को खून भरा खत लिखकर फिल्म के रिलीज को रोकने का आग्रह करेंगे। अगर फिल्म रिलीज हुई तो जौहर की ज्वाला में बहुत कुछ जल जाएगा।”

दाऊद का पैसा लगा है
-सिंह ने कहा- “फिल्म के लिए सारा पैसा सऊदी से आ रहा है और फिल्म में दाऊद का पैसा लगा हुआ है क्योंकि फिल्म 90 फीसदी नोटबंदी के दौरान हुई है।”

हिंसा की आशंका
-विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध और प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आईबी ने फिल्म रिलीज होने के बाद हिंसा के बढ़ने की आशंका जताई हैं। वहीं, यूपी के गृह विभाग ने केंद्रीय सेंसर बोर्ड को लेटर लिखकर इसे रिलीज करने से पहले सभी तथ्यों की सच्चाई जांचने का आग्रह किया हैं। निकाय चुनाव-बराबफात भी चुनौती…

– पीएस होम अरविंद कुमार ने बताया, ”यूपी में 1 दिसंबर को निकाय चुनाव के परिणाम आएंगे। इसी ही दिन बाराबफात का अंतिम जुलूस भी निकाला जाएगा।”

– ”अगर इस दौरान पद्मावती फिल्म रिलीज हुई तो सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध किया गया जा सकता है। इससे हिंसा व्यापक रुप ले सकती है।”

– ”इसलिए केंद्रीय सेंसर बोर्ड को लेटर लिखकर आग्रह किया गया हैं कि फिल्म के रिलीज का परमिशन सर्टिफिकेट जारी करने से पहले उठ रहे विवाद को हल कर लिया जाए।”

DGP ने भी बुलाई बैठक
– यूपी में आईबी के अलर्ट के बाद पद्मावती फिल्म के रिलीज मामले पर 15 नवंबर को डीजीपी ने मुख्यालय में एक मीटिंग बुलाई गई थी।

– मीटिंग में एडीजी एलओ, आईजी एलओ एचआर शर्मा समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी ने यूपी के सभी एडीजी जोन-आईजी रेंज और जिले के एसपी-एसएसपी को सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

– डीजीपी ने सभी जिले के पुलिस कप्तान को निर्देशित किया कि अगर कोई भी सामाजिक संगठन कानून हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही हो।”

फिल्म पद्मावती को लेकर क्या आपत्ति है?
– राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। राजपूत करणी सेना का मानना है कि ​इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। लिहाजा, फिल्म को रिलीज से पहले पार्टी के राजपूत प्रतिनिधियों को दिखाया जाना चाहिए। ऐसा करने से रिलीज के वक्त फिल्म के लिए सहूलियत रहेगी और तनाव के हालात से बचा जा सकेगा। अब राजस्थान के राजघराने भी विरोध में उतर आए हैं।

कहां से शुरू हुआ विवाद?
– राजस्थान में फिल्म शूटिंग के दौरान इसके विरोध की शुरुआत हुई थी। शूटिंग के वक्त राजपूत करणी सेना ने कई जगह प्रदर्शन किया था और पुतले फूंके थे। जयपुर में शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली से बदसलूकी की थी, जिसके बाद कोल्हापुर में फिल्म का सेट लगाया तो यहां भी इसे जला दिया गया। इसके बाद मूवी का विरोध देशभर में बढ़ता गया।

SI News Today

Leave a Reply