Organization of Krishna Janmotsav in Chowk Complex at Janmashtami in Amauli Town.
#Amouli #Fatehpur #UttarPradesh #Janmashtami
फतेहपुर।
अमौली चौकी परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। चौकी परिसर में झकियो को बड़े मनमहोहक ढंग के साथ आकर्षक लाइटों से सजाया गया इस अवसर पर रात्रि भोज कार्यक्रम का भी आयेजन किया गया मध्यरात्रि तक जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर बधाई गीत को सुनकर कस्बे वासियो को मन्त्र मुग्ध कर भक्ति के सरोवर में डुबो दिया। जो देर रात्रि तक चलता रहा रात बारह बजते ही भगवान कृष्ण का जन्म होते ही चौकी परिसर में संख घन्टा की गूंज उठने लगी भगवान की पूजा अर्चना के बाद परिसर में मौजूद भक्तो ने प्रशाद ग्रहण कर रात्रि भोज में शामिल हुए।
इस मौके पर चौकी प्रभारी दिनेश सिंह के साथ पूरा स्टाफ मौजूद रहा। वही मोके में अमौली कस्बे के ग्राम प्रधान प्रकाश चन्द्र सोनकर विमलेश तिवारी, सूरज चक मनोज बाजपेयी आशाराम तिवारी बंश गोपाल वर्मा ललित वर्मा रवि दुबे भानू मिश्रा आदि सैकड़ो गड़मान्य नागरिक मौजूद रहे।
Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)