Organizing three-day Medical Mahakumbh from November 16.
बच्चों की बढ़ती हुई आकस्मिक मौते, मानसिक दुर्लबता को रोकने के साथ साथ जन्म से किशोरावस्था के बच्चों के पूरी तरह से शारीरिक विकास के लिये 18 अक्टूबर को स्टेट कान्फ्रेंस आफ इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स यू.पी.-पेडिकान 2018 की तरफ से तीन दिवसीय चिकित्सा कुम्भ आयोजन लखनऊ में किया जाएगा ।
आपको बता दे यह आयोजन 6 साल बाद लखनऊ में किया जा रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश भर से सरकारी, निजी, वरिष्ठ डॉक्टर भाग ले रहे है आयोजन का मकसद बाल जीवन को बेहतर से बेहतर बनाना है और इसके लिए इस चिकित्सा कुंभ में आये प्रदेशभर से डॉक्टरों को बच्चों की बीमारियों को पहचानने के साथ साथ उन्हें बेहतर से बेहतर ट्रीटमेंट देने की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके अलावा बच्चे स्वयं अपनी देखभाल कर सके व रोगों के लक्षण पहचान कर रोकथाम कर सकने के साथ साथ दुसरो को भी जागरूक कर सके इस बात की भी पहल की गई है तीन दिन का यह आयोजन बच्चों के स्वस्थ स्वास्थ को मेंटेन रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में प्रदेशभर से पहुँचे डॉक्टरों को आधुनिक तकनीकी से इलाज करने की ट्रेनिंग दी जायेगी यह जानकारी लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन में दी गयी।
रिपोर्ट – खुर्शीद आलम