Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकानपुर

SC/ST Act के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

SI News Today

Protest Against SC / ST Act in Kanpur.

    

कानपुर महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरवामीर में सवर्ण वर्ग के व्यापारियो तथा क्षेत्रीय युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही पुरवामीर चौराहे से लेकर सिखटिया बाजार लगभग पांच सौ मीटर तक पैदल मार्च निकाल कर केंद्र सरकार से इस एक्ट को वापस लेकर बदलाव की मांग की। महराजपुर के पुरवामीर में शिवम सिंह चौहान के नेतृत्व में व्यापार मंडल पुरवामीर तथा महोली, डोमनपुर, सिखटिया, नौगवां आदि के नवयुवाओं ने पुरवामीर में एससी एसटी एक्ट के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च निकाल प्रदर्शन किया।

क्षत्रिय महासभा के महराजपुर अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह ने बोलते हुए कहा कि हम सवर्णों को अब एक होने की जरूरत है तथा पार्टी व राजनीति से हटकर हम सभी को साथ मे मिलकर इस एक्ट के बदलाव के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना है। इसी सम्बन्ध में शिवप्रताप सिंह ने कहा कि बिना जांच किये सवर्णों को तुरन्त गिरफ्तार न किया जाए तथा मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट की जगह सामान्य कोर्ट में हो।

इसी संदर्भ में शिवम सिंह चौहान ने बोलते हुए कहा कि इस एक्ट में अग्रिम जमानत मिलने का प्रावधान नही है इसमे सुधार किया जाए तथा जमानत उच्च न्यायलय की जगह सामान्य कोर्ट में मिले। मौके पर सन्तोष शुक्ला, दिनेश सिंह, पुतन दीक्षित, सुमित शुक्ला, शिवम बाजपेई, प्रभात सिंह, मनीष सिंह, शमशेर सिंह, त्रिभुवन सिंह, निखिल सिंह, बादशाह साहू सहित लगभग एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply