Respected teachers have been honored at Vishpa Mandal Inter College.
#Bareilly #TeachersHonor #HonorCeremony
बरेली।
उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षक संघ जनपद बरेली द्वारा विशप मंडल इटर कालेज में शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चन्द्र ज़िला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने की। वही मुख्य अतिथि वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजेश अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छत्रपाल गंगवार विधायक बहेड़ी, डा. प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निर्देशक बरेली, डा. अचल कुमार मिश्र जिला विधालय निरीक्षक बरेली उपस्थित रहे। इस समारोह में 50 शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें 47 सेवानिवृत व 3 राज्य सरकार द्रारा सम्मानित शिक्षकों को सम्मलित किया गया था। इस कार्यक्रम में एफ.आर इस्लामियां इटंर कालेज से डा अक़ील हुसैन ज़ैदी व मोहीद अख्तर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। राजेश अग्रवाल ने शिक्षकों को प्रकृति की अमूल्य कृति बताया, उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसा दीपक है जो अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अज्ञानता के अंधेरे को दूर करता है।
गोष्ठी में शिक्षक व नेताओं ने भी विचार रखे। संयुक्त शिक्षा निर्देशक डा प्रदीप कुमार शैक्षणिक गुणवत्ता पर चर्चा की और नवाचार को बढ़ावा देने पर बल दिया। वही कार्यक्रम आरम्भ होने के बाद आर्यपुत्री, साहू राम स्वरूप, रिक्की सिहं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मण्डल मंत्री राजेन्द्र कुमार, सरक्षक विजय किशोर ,प्रान्तीय उपाध्यक्ष अफताब अहमद खां,पूर्व विधायक प्रान्तीय कोषाध्यक्ष नरेश चन्द्र सक्सेना,मडण्लीय अध्यक्ष;सयुक्त मंत्री राजेश पाल प्रकाश गिरि,गोस्वमी,भूप सिहं, उपाध्यक्ष,राजेश,हरिश चन्द्र,मुगीश,रामान्नद,कोली, वही कार्यकारणी सदस्यों में महेन्द्र सिहं, इंतिज़ार हुसैन, सत्यवीर, आर्या, सर्वेश, महेन्द्र आदि शिक्षक एव शिक्षकाऐ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार शर्मा