Sanjay Dutt's close proximity to BJP!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बीजेपी के संपर्क फॉर समर्थन कैंपेन के तहत लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर संजय दत्त से मुलाकात की. उन्होंने संजय से मिलकर उन्हें बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया और इसको लेकर एक किताब भी भेंट की.
अपनी इस मुलाकात की कुछ फोटोज योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पर भी शेयर की हैं. इसी कैंपेन को लेकर 8 जून को यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी ने सलमान खान, सलीम खान, और नाना पाटेकर से मुलाकात की.
आपको बता दें कि 29 मई को एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस कैंपेन को लॉन्च किया. इस इनिशिएटिव के तहत अमित शाह ने हाल ही में मुंबई में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकत की थी.
इसके अलावा उन्होंने कपिल देव, माधुरी दीक्षित समेत कई बड़ी हस्तियों से भी मुलाकात की. इस कैंपेन के जरिए बीजेपी मोदी सरकार के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है.