Thursday, December 12, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

मुलायम सिंह को एक ‘न्यारा बंगला’ भेंट करेंगे संजय सेठ!

SI News Today

Sanjay Seth to gift Mulayam Singh a ‘Nyara Bangla’

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी पूर्व मुख्यमंत्री अपने लिए नया आशियाना तलाशने जुट गए हैं. राज्य संपत्ति विभाग ने भी अपनी ओर से सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन के भीतर बंगला खाली करने का नोटिस भेज दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सरकार की ओर से बढ़ते दबाव के बाद अपने आशियाने की तलाश शुरू कर दी है. इस बीच सपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने गोमती नगर में मुलायम को 14 करोड़ रुपये का बंगला तोहफे में देने की घोषणा है. सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी संजय सेठ ने गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित सृजन विहार में 11 हजार स्कवायर फीट में बनी एक कोठी मुलायम को दिखाई है. मुलायम को यह कोठी पसंद भी आई है, लेकिन सौदा अभी अटका हुआ है.

सपा सूत्रों की मानें तो संजय सेठ अपनी ओर से मुलायम को 14 करोड़ रुपये की यह कोठी तोहफे में देने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने बनारस के एक फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के बड़े व्यवसायी आरके अरोड़ा से बातचीत की है. अरोड़ा ने यह कोठी अपने और परिवार के लिए बनवाई थी, लेकिन फिलहाल यह खाली पड़ी हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, अरोड़ा ने कोठी की कीमत 16 करोड़ रुपये लगाई है, लेकिन संजय सेठ की तरफ से 14 करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही गई है. संभव है कि इस डील में बीच का रास्ता भी निकल जाएगा और जल्द ही यह मुलायम सिंह यादव का नया आशियाना मिल जाएगा.

इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले कालिदास मार्ग स्थित अपना आवास खाली करेंगे. सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के मुताबिक गोमतीनगर में लगभग 2100 वर्ग फीट के मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि नोटिस अवधि के दौरान ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह सरकारी आवास छोड़ देंगे.

राजनाथ सिंह के अलावा राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्रियों एनडी तिवारी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश सिंह यादव व मायावती को भी नोटिस भेजा है. इन सबको 15 दिन के भीतर सरकारी बंगला खाली करना है. नोटिस के बाद से ही सभी पूर्व मुख्यमंत्री अपने आशियाने की तालाश में शिद्दत से जुटे हुऐ हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, उत्तर प्रदेश के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना सरकारी बंगला खाली करना है.

6 पूर्व मुख्यमंत्री खाली करेंगे बंगला
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का असर यूपी के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों पर पड़ेगा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह और मायावती को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा.

SI News Today

Leave a Reply