Seeing the body of Jija, sister-in-law suffered a heart attack.
#Kushinagar #UttarPradesh #UPPolice #UttarPradeshPolice #KushinagarPolice #SevrahiThanaPolice
कुशीनगर जिले के सेवरही कस्बे में उस वक़्त पूरा माहौल गमगीन हो गया जब सेवरही के एक कपड़ा व्यवसाय विनोद कुमार तुलस्यान जो अपने लड़के और बहू से मिलने के लिए अहमदाबाद गए हुए थे। वही उन्हें डेंगू हो गया और चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
आज उनका शव उनके पैतृक निवास सेवरही पहुंचा दो व्यवसायियों और उनके शुभचिंतकों का सैलाब उमड़ पड़ा और लोग उनके असामयिक निधन पर शोक मना रहे थे। इसी बीच कस्बा के ही महेश अग्रवाल जो यहां के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं की पत्नी श्रीमती उषा देवी जो रिश्ते में विनोद जी की साली हुआ करती थी, उन्हें देख ने गई।
जिस समय स्वर्गीय विनोद कुमार तुलस्यान को सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी हो रही थी उषा ने उन्हें देखा तो स्तब्ध रह गई और उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और कुछ ही मिनटों में उन्होंने मौत को गले लगा लिया। यह माहौल देखते ही पूरा कस्बा गमगीन हो गया उषा देवी की उम्र लगभग 56 वर्ष से जबकि विजय तुलस्यान की उम्र 62 वर्ष थी।
- हरेंद्र कुमार द्विवेदी (पत्रकार)