Wednesday, January 29, 2025
featuredउत्तर प्रदेशबरेली

PWD सभागार में लोक अधिकारी संगठन का सेमिनार हुआ : बरेली

SI News Today

Seminar held in PWD auditorium: Bareilly

बरेली!

पी डब्लू डी के सभागार में आज क्रान्ति कारी लोक अधिकारी संगठन की ओर से एक सेमिनार का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया। जिसमें सरकार की फासीवादी सोच पर विस्तार से चर्चा की गई।  वक्ताओं ने मेहनतकशों दलितों महिलाओ किसानों व जनवादी ताकतों पर बढ़ रहे हमलों का विरोध किया व क्रान्ति कारी सोच के माध्यम से इन मनसूबों को ध्वस्त करने की बात कही।
इस अवसर पर भूपाल सिंह,ध्यान चन्द्र मौर्य, भरत सिंह,सोमेश यादव,राजीव शांत संजीव मेहरोत्रा राकेश मिश्रा एडवोकेट नफीस फैसल आदि ने विचार रखे,संचालन सतीश बाबू ने किया अध्यक्षता प्रेम प्रसाद आर्या ने की।

इस मौके पर प्रगतिशील सांस्क्रतिक मंच द्वारा जोशीले तरानों से जोश भरा गया।

 

संदीप चन्द्र.

(ब्यूरोप्रमुख, बरेली)

SI News Today

Leave a Reply