Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकुशीनगर

सेवरही पुलिस ने उठाया लूट की घटना से पर्दा, दो मोटरसाइकिले, आभूषण नकदी समेत तीन मोबाइल बरामद

SI News Today

Sevrahi Police recovered three mobile from the booth, two motorcycles cash and jewelery.

      

मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह सेवरही के दो स्वर्ण व्यवसाइयों की मोटरसाइकिल, नगदी और आभूषण लूटकर वाहन लुटेरों ने हड़कंप मचा दिया था। सेवरही के विधायक अजय कुमार लल्लू को इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस चौकी सेवरही पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा था और स्थानीय व्यवसायी इस घटना के बाद खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे थे। तत्क्षण पुलिस ने शालीनता का परिचय देते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया, किन्तु वाहन लुटेरों की तलाश में जी जान से जुट गई।

चूँकि उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमाएं एक दूसरे बहुत सटी हुई हैं जिसका फायदा उठाकर अपराधी निकटवर्ती प्रदेश बिहार में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे पुलिस को अपनी कार्यवाही करने में मुसीबत का सामना करना पड़ता है इसलिए कभी-कभी घटनाओं के बाद अनावरण और रिकवरी में देर हो जाती है। शायद इस मामले में भी यही बात आडे हाथ आ रही थी। थोड़ी देर के बाद अंततः सेवरही पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की घटना से पर्दा उठा दिया है। पकड़े गए अभियुक्त फिरोज अंसारी पुत्र महाजन अंसारी निवासी ग्राम- शिवराजपुर थाना- तरया सुजान जनपद- कुशीनगर के पास से बिना नंबर प्लेट Splendor i-Smart मोटरसाइकिल जो लूट में शामिल थी और जिस पर लुटेरे बैठ कर आये थे, को भी बरामद कर लिया हैl

बताना उचित होगा कि 12 अगस्त को मुकदमा अपराध संख्या 230 /18 धारा 395 का 412 आईपीसी जिसके बादी संजय वर्मा थे, अपनी दुकान से लौटते समय इन लुटेरों के शिकार हो गए थे और उनकी मोटरसाइकिल गहने और मोबाइल को चोरों ने उड़ा लिया थाl दूसरे अभियुक्त रामाधार कुशवाहा ग्राम- रकबा राजा थाना-पटहेरवा जनपद- कुशीनगर का निवासी बताया जा रहा है, जिसके पास से लूटी गई आई स्मार्ट मोटरसाइकिल बरामद की गई हैl पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की 3 मोबाइल 17,800 रूपया नकद 4 जोड़ी पायल एक सोने का लॉकेट और एक झाला बरामद किया गया हैल

पुलिस चौकी प्रभारी दिग्विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद जो असुरक्षा का भाव पैदा हुआ था, इनकी बरामदगी के बाद वह समाप्त हो गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज दिग्विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार, संदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल नागेंद्र की मुहिम रंग लाई और ये दोनों वाहन चोर पकड़े गए। यूँ तो ये दोनों चोरी की बाइक पर सवार होकर गौरी नगर चौराहे से गुजर रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे पुलिसकर्मियों ने इन्हें धर दबोचा और उनके पास से गत दिनों लूटी हुई i-Smart मोटरसाइकिल बरामद किया साथ ही Splendor मोटरसाइकिल जिस से वाहन लुटेरे आए थे, को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों ने राहत की सांस ली है।

  • हरेंद्र कुमार द्विवेदी (पत्रकार)
SI News Today

Leave a Reply