Thursday, April 10, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

अंदाज-ए-लखनऊ की डायरेक्टर शिल्पी पाहवा ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

SI News Today

Shilpi Pahwa, Director of Andaaz-e-Lucknow, celebrated birthday with orphans.

    

हर इंसान के जीवन मे उसका जन्मदिन बहोत खास होता हैं और उस खास दिन का इंतजार हर किसी को होता है और फिर बच्चे तो बड़ी बेसब्री से इस दिन का इंतज़ार करते हैं,वहीं इस खुशी के मौके पर लोग अपने को जन्मदिन की बधाई देते हैं, तोहफे देते हैं पर हमारे समाज मे कुछ ऐसे अनाथ बच्चे भी है जो इस खुशी से पूरी तरह मरहूम है और उन्हें शायद ये भी नही पता कि उनका जन्मदिन कब होता हैं।

आपको बता दे शिल्पी पाहवा अंदाजे ए लखनऊ फाउंडेशन की डायरेक्टर होने के साथ मशहूर समाज सेविका भी है जो सिर्फ गरीब बच्चों के लिये काम करती हैं और इसी कड़ी में उन्होंने आज लखनऊ के अलीगंज स्थिति श्री राम औद्योगिक अनाथालय में जाकर सभी अनाथ बच्चों का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जहां पर सभी बच्चों को चॉकलेट, चिप्स, बिस्किट के साथ साथ पढ़ाई लिखाई व और भी जरूरत का समान बाटा तो वहीं इन बच्चों से ही केक कटवाकर शिल्पी ने सभी बच्चों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया इसी कड़ी में इनका कहना है कि वो ऐसे अनाथ बच्चों की एजुकेशन के लिये काम कर रही है और जो कुछ भी वो कर सकती है इन बच्चों के लिये करती है और उद्देश्य बस यही है बच्चों का विकास हो वो पढ़ लिख कर देश का नाम रोशन करे व देश की तरक्की में अपनी भागीदारी दे इसी के साथ देश के संवेदनशील लोगो से अपील भी किया कि वो भी अनाथ व बेसहारा बच्चों के भविष्य सुधारने के लिये आगे आये । अंदाज- ए- लखनऊ की फाउंडर शिल्पी पाहवा की इस पहल व हौसला अफजाई को सलाम।

Reported by  खुर्शीद आलम (पत्रकार)

SI News Today

Leave a Reply