@RailMinIndia @PiyushGoyal @PiyushGoyalOffc
फैज़ाबाद।
कहा जाता हैं रेल और उसके यात्रियों की जिंदगी रेलवे लाइन या रेल ट्रैक के अच्छे होने पर ही निर्भर हैं और इस महत्वपूर्ण काम को करते हैं उसके ट्रैकमैन, जो दिन रात धूप बारिश में अपना फ़र्ज़ निभाते हैं। मगर इसके पीछे एक काली सच्चाई ये हैं की इन्हे खुद इनके अधिकारी इतनी तरजीह नहीं देते। इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता हैं।
अगर रेल हादसा हो जाय तो सारा कसूर इनके माथे मढ़ दिया जाता हैं क्यूंकि ये सबसे कमजोर और आसान शिकार होते हैं और इनकी आवाज़ कैसे दबानी हैं ये इनके अधिकारी बखूबी जानते हैं। अक्सर जितने भी रेल हादसे हुए उनमे सबसे पहले ट्रैक मैन की ही जिम्मेदारी दिखाई जाती हैं। मगर क्या उन अफसरों ने आज तक ये बताया कि हम उनके Duty Hours में उनको फील्ड में नहीं अपने घरो में काम करने के लिए भेजते हैं, इसका सीधा उत्तर हैं नहीं। इसका रिकॉर्ड इस तरह से तैयार किया जाता हैं कि अगर कोई इन्क्वायरी आये तो रिकॉर्ड दिखा कर बचा जा सके और ट्रैकमैन या गैंगमैन अपनी नौकरी बचाने के लिए ऐसे लोगो से विद्रोह करने कि हिम्मत तक नहीं जुटा पता। अगर रेल प्रशासन ऐसे कर्मचारियों पर भी ध्यान दे जो उनके साम्राज्य कि नीव हैं, तो शायद रेल हादसे भी काम हो जाय और उनको ईमानदारी से सम्मानपूर्वक अपना काम करने का मौका भी मिल सके।
अभी हाल ही में ADEN 1 और SSE PWAY 1 लखनऊ मण्डल उत्तर रेलवे में एक वायरल विडियो हुआ था, जिसमें ART 2 के ट्रेकमेन एक अधिकारी के बगले में समान उतारते दिख रहे थे। विडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कार्य कर रहे हैं। SSE PWAY 1 के इंचार्ज तरुण जी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई SSE के कहने पर ही भेजा गया था फिर भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। SSE एक युनियन के OfficeWares अधिकारी हैं। क्या इसके चलते ही इन पर शिकंजा नहीं कस पा रहे है ? और विडियो वायरल होने के बाद भी गैग से हटा कर के ART 2 मे ट्रांसफर किये जा रहे हैं जैसे कि ट्रेकमेन कृष्ण देव को गैग नं0 4 से ART 2 मे ट्रांसफर कर दिया गया है। ये पूर्व में भी बगले पर कार्य कर रहा था, ये मण्डल मंत्री के घर पर कार्य कर रहा था । जब ये Matter Highlight हुआ है तब से गैग से हटा कर के ART 2 मे कर दिया। जिससे किसी को भी पता न चल सके। अभी भी ART 2 जितने भी आदमी है लगभग सभी ट्रेकमेन घरेलू के कार्य कर रहे हैं।
देखने बाली बात है कि #RailwayBoard चेयरमैन द्वारा अभी कुछ अधिकारीयो को निलंबित किया गया है।
लखनऊ मण्डल के DRM @drmlko25 द्वारा क्या SSE इंचार्ज पर क्या कार्रवाई होती है?