Friday, November 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा रमजान/ईद-उल-फितर के अवसर पर जारी किये विशेष निर्देश

SI News Today

Special instructions issued on the occasion of Ramzan / Id-ul-Fitr by Director General of Police, UP

@dgpup  लखनऊ।

रमजान/ईद-उल-फितर के अवसर पर निर्देश-
१. विगत वर्षो में घटित घटनाओं/विवादों के दृष्टिगत संवेदनशील जनपदों के संबंध में समीक्षा कर ली जाय।
२. अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त मीटिंग कर ली जाय।
३. विगत वर्षो के त्यौहार रजिस्टर, अभिसूचना रिपोर्ट तथा अन्य प्रासंगिक अभिलेखों का परिशीलन कर लिया जाय।
४. थाना प्रभारियों के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी तथा उनके समकक्षीय मजिस्टेªट द्वारा संयुक्त रूप से विवादित स्थानों का भ्रमण/समस्या का समाधान कर लिया जाय।
५. शांति समितियों के सदस्यों तथा विभिन्न मस्जिदों के मुतवल्ली/इमाम के साथ बैठकें करके व्यवस्था सुनिश्चित करने में उनकी सहभागिता प्राप्त की जाय, उनके मोबाइल नम्बरों की सूची रखते हुयेा लगातार संवाद बनाये रखा जाय।
६. रमजान/ईद के दौरान पूर्व में हुई घटनाओं की समीक्षा कर तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यकतानुसार 107/116 (3) दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कार्यवाही कर उन्हें भारी मुचलके से पाबन्द कराया जाय।
७. बाजारों में खरीददारी के मध्य विशेष सतर्कता, पुलिस बल का समुचित व्यवस्थापन, आवश्यकतानुसार बीडीएस टीम, स्नाइफर डाॅग का प्रयोग कर चेकिंग कराया जाय।
८. पाकेटमारी, लूट, चेन स्नैचिंग व महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम के लिये क्राइम ब्रान्च व महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को ल
९. बाजारों में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।
१०. आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन पूर्व से तय कर मीडिया के माध्यम से उसका प्रचार-प्रसार कराया जाय ।
११. ईद-उल-फितर से पूर्व दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल तथा सम्बंधित उपकरणों जैसे-लाठी, हेलमेट, बाॅडी प्रोटेक्टर, केनशील्ड, टीयर गैस गन, एन्टी रायट गन, रबर बुलेट, वाटर कैनन व वज्र वाहन आदि उपकरणों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाय।
१२. क्यू.आर.टी. टीमों को तैयार रखा जाय।
१३. पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड के साथ-साथ सिविल डिफेन्स, पुलिस मित्र व विशेष पुलिस अधिकारियों की भी डियूटी लगायी जाय।
१४. अलविदा/ ईद-उल-फितर की नमाज हेतु सम्बन्धित स्थलों पर पूर्व से बिन्दुवार/नामवार पुलिस की डियूटियाॅ लगायी जाय।
१५. धारा 144 सीआरपीसी की उद्घोषणा एवं उसे सख्ती से लागू किया जाय।
१६. तराबी आदि के समय विशेष रूप से तथा अन्यथा भी लाउडस्पीकरों के नियंत्रित वाल्यूम पर बजाने हेतु सभी सम्बन्धित को संवेदित किया जाय।
१७. गोवध जैसी घटनाओं पर पूर्ण एवं प्रभावी नियंत्रण करने के लिये आवश्यक उपाय किये जांय।
१८. सोशल मीडिया की खबरों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये आवश्यकतानुसार तत्काल अफवाहों का खण्डन किया जाय।

SI News Today

Leave a Reply