SSB rescued 6 children going for sale in Lakhimpur Kheri.
#UttarPradesh #LakhimpurKhiri #SSB #ChildTrafficking
एसएसबी की 39वीं वाहिनी ने 6 बच्चों को उस समय तस्करों के चंगुल से छुडाया जब बच्चों की तस्करी करने वाले उनको लेकर जा रहे थे। दरअसल एसएसबी के खुफिया विभाग तथा आईबी गौरीफंटा की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एसएसबी की गौरीफंटा कंपनी के द्वारा उस समय 6 छोटे बच्चों को बचा लिया गया जब वो गौरीफंटा से मथुरा जाने वाली बस में बैठकर जाने वाले थे।
बता दे कि पूछताछ के दौरान उन बच्चों ने बताया कि उनको ज्यादा पैसो की नौकरी का लालच देकर पुणे ले जाया जा रहा था। बताते चलें कि ये सभी बच्चे काठमांडू नेपाल के रहने वाले थे। जिन्होंने अपने माता-पिता को बिना बताये ही लालच में आकर भाग आये थे।
गौरतलब है कि पकड़े गए बच्चो के नाम राकेश कार्की पिता का नाम जय देव कार्की उम्र 15 वर्ष कक्षा 9 का छात्र,अर्जुन डाबरी पिता का नाम विष्णू डाबरी उम्र 14 वर्ष कक्षा 8 का छात्र,पवन राणा पिता अमित राणा उम्र 17 वर्ष कक्षा 9 का छात्र,सनी श्रेष्ठ पिता का नाम सावित्री श्रेष्ठ उम्र 15 वर्ष कक्षा 8 का छात्र, संदीप तमांग पिता का नाम शंकर तमांग उम्र 15 वर्ष कक्षा 10 का छात्र और सूजन लामा पिता का नाम अर्जुन लामा उम्र 15 वर्ष कक्षा 8 का छात्र था।
वहीं कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि ये बच्चे काठमांडू के हार्टलैंड स्कूल में पढ़ते थे। काठमांडू से इनको लालच देकर भारत के पुणे में लाया जा रहा था। बता दे कि इसके पीछे बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है। और वो बड़ी ही चालाकी से बच्चों को भारत में लाकर अवैध कामो में लगा देते। पर वो इस काम में नाकामयाब रहें। फिलहाल जवानों के इस प्रकार के प्रयास की कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा तारीफ की गयी है।