Friday, December 13, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

मार्च से ही होगी 10वीं-12वीं CBSE बोर्ड परीक्षा, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2018 में ही करवाएगा। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में होगी लेकिन इन अफवाहों को अब खारिज कर दिया गया है। खबर के मुताबिक, बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से बोर्ड की परीक्षा फरवरी महीने में होने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन इन खबरों को खारिज कर दिया गया है। “एरर फ्री” मार्किंग यानी कॉपियों की अच्छे से जांच के लिए, परीक्षा फरवरी 2018 में होने की खबरें सामने आ रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड अब 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने में लगा है। एनडीटीवी से एक अधिकारी ने कहा, “परीक्षाएं अगले साल मार्च महीने में ही होंगी। शेड्यूल का फाइनल होना अभी बाकी है।”

बता दें 2017 की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से शुरू हुई थीं। परीक्षाओं के शुरू होने में यह देरी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण हुई थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 अप्रैल, 2017 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल, 2017 तक समाप्त हुई थीं। बात दें 2017 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 10 हजार से ज्यादा स्कूलों के 1098891 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 886506 छात्रों ने पेपर दिया था। साल 2016 में सिर्फ 733255 छात्रों ने ही 10वीं की परीक्षा दी थी। इसकी साल 2017 से तुलना करें तो छात्रों की संख्या में 6.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट भी जनवरी 2018 में जारी होगी। मार्च महीने में शुरू होने वाली परीक्षाएं अमूमन, अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक समाप्त होती हैं लेकिन इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षाएं मार्च महीने में ही पूर्ण हो सकती हैं।

SI News Today

Leave a Reply