The country’s top 3 police station Gudumba’s Police Chouki Shivani Vihar become a garbage store.
#LucknowPolice #UPolice #PoliceBooth #GarbageStore #PublicResponsibility #CitizenResponsibility #Indian
पुलिस चौकियां या पुलिस सहायता बूथ बनायीं जाती हैं, ताकि हर कोई अपनी फ़रियाद पुलिस तक जल्दी पहुंचा सके। उसे बिना वजह थानों के चक्कर न लगाने पड़े। उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने आप को साबित करने के लिए भरसक प्रयत्न भी कर रही है। उसे मॉडर्न और स्मार्ट पुलिस बनाने के लिए सूबे के आला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पुलिस काफी हद तक अपने मकसद में कामयाब भी हो रही है।
लेकिन आप जब भी अपने शहर के किसी भी पुलिस चौकी या पुलिस सहायता बूथ को देखते हैं तो आपको क्या महसूस होता है। यदि पुलिसकर्मी वहाँ मौजूद है, तो या तो बैठा मिलेगा या सोता हुआ मिलेगा। दूसरा यदि मौजूद नहीं है तो, या तो किसी ठेले वाले का सामान अंदर मिलेगा या तो कूड़ा। जी हाँ कूड़ा। आज हमारे आस पास न जाने ऐसे न जाने कितने पुलिस चौकी और पुलिस सहायता बूथ वाले कूड़ा घर मिल जायेंगे जिन्हे आप गिनते गिनते थक जायेंगे। इसमें गलती प्रशासन की भी नहीं है लेकिन कम भी नहीं है। यदि हमारी मॉडर्न और स्मार्ट पुलिस अपने आपको बदल रही है तो हम क्यों पीछे हैं? क्या हमे अपने आपको या अपनी आदतों को बदलने की जरूरत नहीं है।
ताज़ा मामला बड़ा पीपल का पेड़, शिवानी विहार, कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ का है। देश के टॉप 3 थानों में शुमार ये गुडम्बा थाने की पुलिस चौकी है जब हमारे टीम के एक सदस्य अपने रोजाना रस्ते को बदलकर इस गली आ पहुंचे, जहाँ ये पुलिस चौकी या पुलिस सहायता बूथ जो भी आप कह लें मौजूद है। मगर उसकी हालत देखकर उन्हें तो क्या किसी भी मॉडर्न सोसाइटी की बात करने वाले की व्यंगात्मक हंसी निकल जाएगी। मगर मामला हंसने का नहीं समझने और समझाने का था। लोगों ने उस जगह को कूड़ा घर बना लिया था। जिस पुलिस चौकी या पुलिस सहायता बूथ को बनाने का उद्देश्य ही था लोगों की समस्या का निवारण करना आज वो खुद बीमार हालत में है। कुछ वर्षों पहले इसी इलाके में एक घर में चोरों ने घुसकर परिवार के सदस्यों की हथौड़ों से मार मार कर निर्मम हत्या कर दी थी, जिसकी वजह से उक्त स्थान पर ये पुलिस चौकी बनी थी। मगर अब उसकी हालत आपके सामने है-
@Uppolice @lucknowpolice When our reporter @TheSuneelMaurya coming from @amit_sure4444 He snapped some pics of 10y ago police chouki. Looks like garbage store. This is black spot on our #ModernPoliceOfUP please teach some lesson to local peoples of #BadaPeepalTree don't do this. pic.twitter.com/BH1uVZxf8t
— SI News Today (@sinewstoday) July 10, 2018
SI न्यूज़ टुडे की टीम लखनऊ शहर के अब हर पुलिस चौकी और पुलिस सहायता बूथ का जायजा लेना शुरू करेगी ताकि वहाँ की लोकल पुलिस और आम जनता को ये बताया जा सके कि ताली एक हाथ से नहीं बजती। यदि आप प्रशासन को गलत साबित करना चाहते हैं तो पहले अपने आपको सही साबित करें। अपनी भी कुछ सार्वजानिक जिम्मेदारी निभाएं। बात बात में CM और PM तक चढ़ने वाले लोग पहले अपने घर के बाहर झांके। अभी फ़िलहाल देखना ये है कि लखनऊ पुलिस ने उक्त मामले का संज्ञान लेकर SHO गुडमबा को निर्देशित तो कर दिया है, मगर वे इस पर कार्यवाही किस तरीके से करते हैं साथ ही ये देखने वाली बात है, फ़िलहाल नवनियुक्त SSP कलानिधि नैथानी काफी एक्शन मोड में हैं।