The first poster of ‘District Gorakhpur’ released, showing the Yogi’s look …
#Zilagorakhpur #VinodTiwari #Gorakhpur #YogiAdityanathउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है. फिल्म नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. पोस्टर को देख यही प्रतीत हो रहा है की भगवाधारी शख्स कोई और नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ हैं जो उगते सूर्य को देख रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि योगी भी गोरखपुर के निवासी और सासंद रहे हैं. इस फिल्म के पोस्टर में चौंकाने वाली बात यह है कि भगवाधारी शख्स ने हाथ में बंदूक भी लिया हुआ है और दाई तरह एक गाय का बच्चा भी नजर आ रहा है.
गोरखपुर जिले से संबंध रखने वाले योगी आदित्यनाथ पर यह फिल्म बनाई जा रही है. पोस्टर में गोरखपुर का फेमस मंदिर गोरखनाथ मंदिर की झलक दिखाई गई है. गोरखपुर के गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर से यात्रा शुरू करने वाले योगी आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. 26 साल की उम्र में पहली बार संसद पहुंचने वाले योगी आदित्यनाथ की कहानी दिलचस्प है. फिल्म में उनकी जीवन यात्रा दिखाई गई है.