Friday, November 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

योगी की सभा में BJP विधायक की शिकायत लेकर पहुंची महिला!

SI News Today

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बुंदेलखंड में हुई सभा में शुक्रवार को एक महिला ने हंगामा कर दिया. जिस वक्त सीएम योगी जालौन जिले के उरई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त ये महिला वहां पहुंची और सीएम योगी से मिलने की गुहार करने लगी. इस दौरान महिला ने जैसे ही सीएम से मिलने के लिए स्टेज तक जाने की कोशिश की उसी वक्त महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. महिला पुलिसकर्मियों के रोकने के बावजूद भी महिला लगातार सीएम से मिलने की कोशिश में जुटी रही और आगे बढ़ने के लिए पुलिस के साथ ही धक्का-मुक्की करने लगी. दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बुंदेलखंड के लिए 387 करोड़ की 275 परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान इस महिला के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने जोर जबरदस्ती भी और उन्हें वहां से पीछे हटा दिया. आपको बताते हैं कि आखिर ये महिला सीएम योगी से क्या कहना चाहती थी. इस महिला का आरोप है कि हमीरपुर के बीजेपी विधायक अशोक चंदेल ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है. महिला सीएम योगी से मिलकर इस मामले की शिकायत दर्ज करना चाहती थी.

आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी के कई विधायक सरकार के लिए मुसीबत लेकर आ रहे है. उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हों या फिर उनकी तरफदारी करने वाले बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान हो. यूपी में बीजेपी विधायकों के नए-नए मामले सामने आ रहे है. हाल ही में सरधना सीट से बीजेपी विधायक पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगा है.

बीजेपी विधायक ने लाखों रुपये हड़पने का आरोप
मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव राजपुर मोमीन निवासी एक परिवार ने बीजेपी विधायक संगीत सोम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. हालांकि संगीत सोम ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इंकार करते हुए घटना को स्थानीय सपा नेताओं की साजिश करार दिया है. पीड़ित परिवार ने एक-दो रोज में कार्रवाई नहीं होने पर लखनऊ में मुख्यमंत्री दरबार में अपनी गुहार लगाने की बात कही है. वहां भी इंसाफ नहीं मिलने पर पीडित परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीजेपी विधायक के दबाव में पुलिस न्याय देना तो दूर की बात है उनकी तहरीर तक नहीं ले रही है.

SI News Today

Leave a Reply