Friday, November 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

ये डॉक्‍टर फ्री में कर रहा ईलाज! नरेंद्र मोदी ने की तारीफ…

SI News Today

डॉक्‍टर को भगवान का दूत क्‍यों कहा जाता है, इसकी मिसाल कानपुर के एक डॉक्‍टर अजित मोहन चौधरी ने पेश की है. डॉ अजित मोहन चौधरी पिछले एक महीने से मरीजों का मुफ्त में ईलाज कर रहे हैं. उनके इस निस्‍वार्थ सेवाभाव के किस्‍से प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO तक पहुंच गए हैं. इसी कड़ी में 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उनका जिक्र करते हुए उनके काम की सराहना करते हुए कहा, ”कानपुर के डॉक्टर अजित मोहन चौधरी की कहानी सुनने को मिली कि वो फुटपाथ पर जाकर ग़रीबों को देखते हैं और उन्हें मुफ़्त दवा भी देते हैं, इससे देश के बंधु-भाव को महसूस करने का अवसर मिला.”

इससे पहले डॉ अजित ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ”मैं पिछले एक महीने से यहां लोगों का ईलाज कर रहा हूं. मैं सभी किस्‍म के मरीजों का ईलाज कर रहा हूं. मैं यहां तक कि सैंपल दवाएं भी फ्री में लोगों को दे रहा हूं. यदि केस जटिल होते हैं तो उनको रास्‍ता भी सुझाते हैं.”

डॉ चौधरी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि हर डॉक्‍टर को समाज की भलाई के लिए इस तरह का काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी सेवाओं का संज्ञान लिया है, इस बारे में बताए जाने पर उन्‍होंने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की. इस संबंध में एएनआई को डिस्ट्रिक्‍ट ऑफिसर ने बताया, ”मेरे पास प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया था और वे डॉ अजित मोहन चौधरी के लोगों का मुफ्त ईलाज किए जाने के संबंध में वेरीफिकेशन कर रहे थे.”

सिर्फ इतना ही नहीं, जो मरीज डॉ अजीत के यहां ईलाज कराने पहुंचते हैं, वे भी उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं. एक मरीज ने इस बारे में कहा, ”मैंने डॉ चौधरी के बारे में काफी कुछ सुना था, सो मैं यहां चेकअप कराने आया. मुझे लगता है कि अन्‍य डॉक्‍टरों को भी डॉक्‍टर साब की तरह सोचना शुरू करना चाहिए.” इसी तरह एक दूसरे मरीज ने कहा, ”वह बेहतरीन डॉक्‍टर हैं. लोगों को उनसे लाभ हो रहा है.”

प्रेरक किस्‍से
पीएम मोदी ने मन की बात में इसी तरह के अन्‍य प्रेरणादायक किस्‍से सुनाए. ऐसे ही एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि 13 साल पहले, समय पर इलाज़ न मिलने के कारण कोलकाता के कैब-चालक सैदुल लस्‍कर की बहन की मृत्यु हो गई, तब उन्होंने अस्पताल बनाने की ठान ली ताकि इलाज़ के अभाव में किसी ग़रीब की मौत न हो.

सैदुल ने अपने इस मिशन में घर के गहने बेचे. दान के ज़रिये रुपये इकट्ठे किये. उनकी कैब में सफ़र करने वाले कई यात्रियों ने दिल खोलकर दान दिया. इस तरह से रुपये जुटाकर 12 वर्षों के बाद आख़िरकार सैदुल लस्कर ने कोलकाता के पास पुनरी गांव में लगभग 30 बेड की क्षमता वाला अस्पताल तैयार करवाया. इसी तरह एक अन्‍य किस्‍से का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक महिला अनेक संघर्ष के बावजूद 125 शौचालयों का निर्माण करती है और महिलाओं को उनके हक़ के लिए प्रेरित करती है, तब मातृ-शक्ति के दर्शन होते हैं.

SI News Today

Leave a Reply