featuredउत्तर प्रदेश

संभल में ट्रैक्टर ट्राली पलटी! 8 की मौत: यूपी

Tractor trolley reversed in Sambhal! 8 deaths: UP

उत्तर प्रदेश के संभल में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शनिवार तड़के लगभग 3 बजे राजपुरा थाना क्षेत्र के अनूपशहर मार्ग पर यह हादसा हुआ. इस हादसे में मारे गए सभी लोग मुरादाबाद के डिलारी के रहने वाले थे. यह सभी लोग दरी बनाने का काम करते थे. वो अपनी दरी बेचने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे.

पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सर्किल अफसर गुन्नौर शकील अहमद ने बताया कि मुरादाबाद के डिलारी से कुछ लोग दरी बेचने ट्रेक्टर से अलीगढ़ जा रहे थे. तभी उनकी ट्रैक्टर एक खाई में पलट गई.

मृतकों की पहचान कर ली है. इनके नाम इस तरह हैं..
वसीम अहमद, निवासी ग्राम बहादुरगंज
मुकरम अली, निवासी ग्राम बहादुरगंज
साजिद अली, निवासी ग्राम आलमपुर
असलम हुसैन, निवासी ग्राम बहादुरगंज
नासिर हुसैन, निवासी ग्राम आलमपुर
अब्दुल कय्यूम, निवासी ग्राम आलमपुर
कमरूल जमा, निवासी ग्राम बहादुरगंज
सगीर, निवासी ग्रामआलमपुर

Leave a Reply

Exit mobile version