Tuesday, December 3, 2024
featuredउत्तर प्रदेशउन्नाव

कार पर पलटा रेत से भरा ट्रक, 5 की मौत: यूपी

SI News Today
Truck overturned on the car, 5 killed: UP

यूपी के उन्नाव में रेत से भरे ट्रक के पलट जाने से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब रेत से भरा ट्रक मुड़ रहा था. संतुलन खोने की वजह से ट्रक एक कार के ऊपर गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

हादसा रसूलाबाद पेट्रोल पंप के पास हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ओवरलोडिंग की वजह से ट्रक के पलटने की बात सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक उन्नाव डीएम ऑफिस में काम करने वाले हीरालाल अपनी पत्नी निर्मला, बेटी वैष्णवी (10), बेटा दिव्यांश (11) समेत उन्नाव से बांगरमऊ जा रहे थे. इसी दौरान ये दर्दनाक घटना हो गई.

SI News Today

Leave a Reply