U.P. police making law and order maintenance by torturing the poor
#UttarPradesh #UPPolice #dgpup #Rickshawdriver
लखनऊ की सड़क पर आज से कुछ रोज पहले मित्र पुलिस का खौफनाक रूप देखने मिला. जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
बता दें, मामला 22 तारीख की रात जानकीपुरम इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे का है, जहां ऑटो की टक्कर से किसी को चोट लग गई थी. लखनऊ के रिंग रोड पर ऑटो वाले और रिक्शे वाले के बीच टक्कर हुई जिसमें रिक्शे पर बैठी महिला गिर गई. वहीँ पुलिसवाले ने ऑटो वाले को जम कर पीटने के बाद उसे डिवाइडर से भिड़ा दिया और फिर दनादन उसपर लातें भी बरसाईं. जब इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसकी गर्दन पर पैर रख दिया. वहीँ गरीब ऑटो चालक पुलिसकर्मियों के आगे गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी उसकी एक ना सुनी.
उसी दौरान वहां मौजद किसी ने इस कारनामे का वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वहीँ वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने घटना की जांच सीओ अलीगंज को सौंपी है. बता दें, आरोपी सिपाही की पहचान आनंद प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जिसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.