Uniform of female police personnel changed:#UPPolice
#UPPolice @Uppolice @dgpup
लखनऊ।
DGP O.P. Singh के निर्देश पर अब महिला पुलिसकर्मियों (अराजपत्रित) की वर्दी में बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने शासन को एक पत्र लिखकर महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की जरूरत बताई थी। अतः शासन ने यह निर्णय लिया है कि अब महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव किया जाएगा।
अब से गर्मी के दिनों में महिला पुलिस कर्मियों की वर्दी में खाकी शर्ट हाफ आस्तीन की रहेगी। वहीं सर्दी के दिनों में पूरी आस्तीन की शर्ट पहनी जाएगी। शर्ट की लंबाई पूरे बाजू की लंबाई के बराबर होगी। वर्दी की शर्ट कॉलर ट्यूनिक की तरह डबल कॉलर की होगी। शर्ट में कुल चार जेब ट्यूनिक की तरह बनाए जाएंगे। शर्ट की साइड में और पीछे दो-दो लूप बनाए जाएंगे, जो कि प्लेन बेल्ट के लिए लगाए जाएंगे। शर्ट में बेल्ट के लिए चार लूप होंगे। महिला पुलिसकर्मी अब अपनी शर्ट कुर्ती की तरह बाहर लटकाकर धारण करेंगी।
‘उप्र पुलिस’ लिखे हुए बकल के साथ कपड़े या नेवाड़ की बेल्ट लगाई जाएगी। डीजीपी ने 2 महीने के भीतर सभी महिला पुलिस कर्मियों के लिए बदली हुई वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया है।