Friday, April 4, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कासगंज मामले में दिया विवादित बयान, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

लखनऊ: केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में खादी को लेकर आयोजित समारोह का शुभारंभ करने पहुंचे। इस दौरान उन्होनें कासगंज घटना को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। मंत्री ने कहा, ”अगर कासगंज में मुस्लिम मरा होता तो हाहाकार मच जाता। फिर चंदन गुप्ता की मौत पर लोग चुप क्यों है? चन्दन की जगह इस्माइल मरा होता तो हल्ला होता। तब मीडिया में भी डिबेट होती और दिनभर टीवी पर दिखाया जाता।”

ओवैसी देश की मानसिकता कर रहे खराब
– कासगंज हिंसा में आए बरेली डीएम के बयान पर मंत्री ने कहा, ”एक अधिकारी बयान दे रहा है और मौहाल खराब हो रहा है। कांग्रेस, ओवैसी, आजम खान जैसे लोग माहौल खराब कर रहे हैं। ये लोग संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर भी सवाल उठाएं। क्या महापुरुषों पर फिल्में सिर्फ विवादों के लिए बनाई जाती हैं? यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”

पायलेट प्रोजेक्ट की करेंगे शुरूआत
– इस दौरान मंत्री ने खादी को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा, ”यूनियन बजट में हम दिखावा नहीं करेंगे। हम बजट में सबका साथ और सबका ख्याल रखेंगे। खादी की शुरुआत बिहार से हुई है। हम एक पायलेट प्रोजेक्ट की शुरूआत करेंगे। इसके तहत 5 करोड़ युवकों को रोजगार भी मिलेगा।”

– बता दें, इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी और प्रमुख सचिव नवनीत सहगल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

SI News Today

Leave a Reply