Monday, December 23, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

UP में कारोबारी की पत्नी-बेटे समेत हत्या

SI News Today

सीतापुर (यूपी).यहां एक कारोबारी की पत्नी और बेटे समेत गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुनील जायसवाल रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद अपनी बाइक से घर पहुंचे। अभी वे घर के बाहर ही थे, तभी कुछ बदमाशों ने वहां पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पत्नी ने बदमाशों को बाइक से गिरा दिया…

– सीतापुर के सिविल लाइन्स इलाके में दाल के व्यापारी सुनील जायसवाल का घर है। मंगलवार देर शाम सुनील अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर पहुंचे। तभी घर के बाहर हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने उनको घेर लिया।

– सभी बदमाश मोटर साइकिल से थे। उन्होंने सुनील से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन सुनील उनसे भिड़ गए। इस पर बदमाशों ने उनको गोली मार दी। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश भागने की फिराक में थे, तभी पास में मौजूद एक शख्स उनसे भिड़ गया और उनको रोकने की कोशिश करने लगा। इस बीच, गोली चलने की आवाज सुनकर सुनील की पत्नी कामिनी और उनका बेटा घर से बाहर निकल आए। उन्होंने मिलकर एक बदमाश को पकड़ लिया। कामिनी ने बदमाशों को जमीन पर भी गिरा दिया। इस पर उन्होंने कामिनी पर भी फायरिंग कर दी। कामिनी के सिर में गोली लगी और उनकी भी वहीं मौत हो गई। सुनील के बेटे ऋतिक के पीठ पर गोली लगी। थोड़ी देर में उसने भी दम तोड़ दिया। पति-पत्नी और बेटे की हत्या के बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

एडीजी-आईजी ने लिया मौके का जायजा
– ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते पर लखनऊ एडीजी, आईजी और अन्य पुलिस ऑफिशियल्स ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची।

पुलिस का क्या कहना है?
– एडीजी आदित्य मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है। CCTV फुटेज में 2 बाइक्स पर सवार 4 लोग वारदात करते दिख रहे हैं। सीसीटीवी से साफ होता है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।

SI News Today

Leave a Reply