सुल्तानपुर: गुरुवार रात दो बजे डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में चीख-पुकार मची हुई थी। 4 डेडबॉडी के बीच जब एक पिता ने खून से लथपथ बेटी को देखा, वो दहाड़ मारकर रोने लगा। हॉस्पिटल की इमरजेंसी वॉर्ड में पिता चिल्ला-चिल्ला कर बता रहा था- मेरी बेटी जिंदा है। दूसरी तरफ इमरजेंसी वॉर्ड में सभी 6 घायल दर्द से तड़प रहे थे। परिजनों को अपनों के खोने का गम में आंसू छलक रहे थे। वहीं, इस हादसे के बाद से खुशियां गायब हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद फरार हो गया ड्राइवर
– इस हादसे के बाद से जॉयलो कार का ड्राइवर फरार हो गया । पुलिस के आने तक घायल 7 लोग तब तक तड़पते रहे। करीब एक घंटे तक जब पुलिस की टीम पहुंची। तब जाकर उन घायल लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
ऐसे हुआ हादसा
-रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाइवे पर महेशरगंज नहर के पास जॉइलो कार पलट गई। इस हादसे में जॉइलो कार पर सवार दो लड़कियों समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 3 बच्चों समेत कुल 7 लोग घायल हैं। सभी घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।