UP: Amit Shah inaugurated 'Pandit Deendayal' Upadhyaya Station ...
#AmitShah #Mughalsarai #Modi #YogiAdityanath #DeenDayalUpadhyay #Deendayalnagar #PtDeenDayalJunction #BJP #UP
यूपी: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलों की निशानी माने जानेवाले मुगलसराय जंक्शन को आज नया नाम दे दिया गया. दरअसल, मुगलसराय जंक्शन नामक इस निशानी को केंद्र सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नाम दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के मुगलसराय में दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता मौजूद थे.
बता दें कि केंद्र सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने की घोषणा पहले ही कर दी थी, इसको अमली जामा पहनाने का काम पिछले महीने से तेज हुआ. रेलवे के साथ मुगलसराय जंक्शन की जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन नाम रविवार को जुड़ गया. मुगलसराय चंदौली जिले का हिस्सा है. जिस स्टेशन का नाम बदला गया है, उसे गद्दर(पाकिस्तान) के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन माना जाता है जोकि 1862 में ब्रिटिश शासन में बना था. यह स्टेशन ग्रांड ट्रक रोड पर स्थित है जिसे मुगल बादशाह शेरशाह सूरी ने बनवाया था. यह मुगल शासन में सबसे व्यस्त कोरिडोर था और पूर्वी भारत को उत्तर भारत से जोड़ता था.