Saturday, December 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

UP Board 10th Result 2017 Declared: घोषित हुए परिणाम

SI News Today

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने मेट्रिक/10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने रोल नंबर के आधार पर आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 9 जून को दोपहर 12 बजे के करीब जारी किए जाएंगे और बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि नतीजों में पास प्रतिशत में गिरावट हो सकती है। बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार कई अन्य रिजल्ट वेबसाइट पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं।

एसएमएस के जरिए नतीजे देखने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट रजिस्टर नंबर पर भेज दिया जाएगा। इस परीक्षा के नतीजों का 34 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं और इसमें से कई उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा में भाग नहीं लिया था। बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के साथ साथ 12 वीं परीक्षा के नतीजे भी जारी किए हैं, जिसका 26 लाख लोग इंतजार कर रहे थे। बोर्ड ने यह पहले ही बता दिया था कि दोनों परीक्षा के नतीजे एक साथ ही जारी किए जाएंगे। वहीं पिछले सालों में 2016 में 87.66, 2015 में 83.74, 2014 में 86.71, 2013 में 86.63 और 2012 में 83.75 बच्चे पास हुए थे। पिछले साल 3749977 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 2108937 छात्र और 1641040 छात्राएं शामिल है। इस परीक्षा में 87.66 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे।

बोर्ड ने मई के आखिरी हफ्ते तक करोड़ों उत्तर पुस्तिकाएं चेक करने का कार्य कर लिया था और इसके लिए कई 1.37 लाख टीचर लगाए गए थे और उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए बोर्ड ने 253 परीक्षा केंद्र भी बनाए थे। अपना रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने वाली वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट कर दें।
– उसके बाद अपना रिजल्ट देख लें।

SI News Today

Leave a Reply