Saturday, December 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

UP Board Inter Result 2017: डिक्लेयर हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट

SI News Today

उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस विषय के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने अभी 10वीं और 12वीं (तीनों विषय) के नतीजे घोषित किए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने वेबसाइट पर नतीजे जारी किए हैं, लेकिन परीक्षा के रिजल्ट अन्य वेबसाइटों पर भी देखें जा सकते हैं। साथ ही जिन लोगों ने पहले से एसएमएस या किसी वेबसाइट पर इमेल के जरिए नतीजे लेने के लिए रजिस्टर कर रखा है तो संबंधित संस्थान विद्यार्थियों को नतीजे भेज देगी। उम्मीदवार रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल करीब 34 लाख उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और इसमें कई विद्यार्थियों ने नकल पर रोक लगने के बाद परीक्षा में भाग नहीं लिया था। पिछले साल 30 लाख 71 हजार 892 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 1709379 छात्र और 1363513 छात्राएं शामिल थीं, जिसमें 87.99 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस दौरान बाराबंकी की साक्षी वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया था। पिछले साल 18 फरवरी से 21 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया गया था और यह परीक्षा 11580 परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई थी। पिछले साल 12वीं कक्षा में राज्य का बस्ती सबसे आगे रहा था, जहां 96.42 फीसदी उम्मीदवार पास हुए और चंदौली में 76.42 फीसदी बच्चे ही सफल हो सके।

रिजल्ट जारी होने के बाद 60 लाख उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने की कोशिश करेंगे, जिसकी वजह से वेबसाइट पर कुछ दिक्कत हो सकती है। इसलिए नतीजे जारी होने के बाद थोड़ी देर इंतजार करें और फिर अपना रिजल्ट देख लें। उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की स्‍थापना 1921 में की गई थी। इसकी स्थापना से पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं का आयोजन करता था।माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर की परीक्षाओं को संचालित करने वाली विश्व की एक सर्वौच्च संस्था है। अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख लें, जहां परीक्षा से जुड़े लिंक होंगे उसमें अपनी जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।

SI News Today

Leave a Reply