Monday, December 16, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

शादी में शरीक होने यूपी आई तो दोस्त के परिवार ने बनाया बंधक! फिर किया रेप…

SI News Today

मुंबई हाई कोर्ट में वकालत करने वाली एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसका धर्म परिवर्तन करा कर उससे निकाह की साजिश रचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कसबा नहटौर के इमामबाडा मौहल्ले का है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत के आधार पर बताया कि बंबई हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली पीड़ित युवती की फैसल से मुलाकात एक सैलून में आने-जाने के दौरान हुई।

युवती को अपना नाम राहुल बताने वाले फैसल ने उसे बहन की शादी में बिजनौर आने का न्योता दिया था। युवती का आरोप है कि एक सप्ताह पहले फैसल उर्फ राहुल के घर नहटौर पहुंचने के बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ। उसका कहना है कि यहां आने पर फैसल के घर में उसे बुर्का पहना कर बंधक बना लिया गया।

आरोप है कि फैसल ने एक सप्ताह तक उसके साथ बलात्कार किया। महिला के अनुसार उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उसका निकाह फैसल के साथ कराने की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन रविवार को जब सभी पुरूष शादी का सामान लेने बाजार गए थे, तो वह मौका पाकर पुलिस के पास पहुंच गई।

युवती ने फैसल, उसके पिता नजर आलम, मां, भाई और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने फैसल को गिरफ्तार कर लिया है।

SI News Today

Leave a Reply