Friday, November 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी सीएम ने कहा- स्वतंत्रता दिवस पर लगाए जाएंगे 5 करोड़ से ज्यादा पौधे…

SI News Today

UP CM said – More than 5 crore plants will be planted on Independence Day …

    लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने इस साल विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत कम से कम 9.16 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत एक दिन में पांच करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ही हम प्रकृति का संरक्षण कर सकते हैं और बेहतर भविष्य की कल्पना को साकार किया जा सकता है. वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने में जनसहभागिता आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि ‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष’ के संकल्प को लेकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.

योगी ने सोमवार को कुकरैल पिकनिक स्पॉट स्थित मौलश्री प्रेक्षागृह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष वृक्षारोपण अभियान ‘वृहद वृक्षारोपण-2018’ की समीक्षा के अवसर पर यह बात कही. उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि वनीकरण को आदर्श स्थिति में लाया जाए. सरकार ने इस साल कम से कम 9.16 करोड़ पौध रोपने का लक्ष्य रखा है.वृक्षारोपण का यह लक्ष्य वन एवं वन्य जीव विभाग और 22 अन्य विभागों के लिए निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2018 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समस्त विभागों द्वारा जन सहभागिता से वृक्षारोपण का अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा. वन विभाग इस दिन, आवंटित कुल लक्ष्य का 30 प्रतिशत एवं अन्य विभाग आवंटित लक्ष्य का 80 प्रतिशत पौध रोपेंगे. इस प्रकार उस दिन एक दिन में पांच करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे.

SI News Today

Leave a Reply