UP: Ghaziabad building collapses, feared trapped workers ...
यूपी के गाजियाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. यह 5 मंजिला इमारत थी. मौके पर मजूद लोगों के मुताबिक, इमारत के मलबे के नीचे करीब 6 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. यह मामला गाजियाबाद के मिसालगढ़ी की है. घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है. अभी तक सिर्फ एक महिला को बचाया गया है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. मौके पर पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. इमारत गिरने से करीब 4 लोग घायल हो गए हैं.
एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि मलबे में कम से कम 6-7 लोगों के दबे होने की आशंका है. उधर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शाहबेरी गांव की एक इमारत को खाली करने का आदेश दे दिया है. इस इमारत के पिलर में दरारे आ रही हैं. किसी तरह की अनहोनी को देखते हुए अथॉरिटी ने पहले ही इमारत खाली करवा लिया है. कुछ दिन पहले 18 जुलाई को शाहबेरी में एक इमारत के गिर जाने से करीब 9 लोगों की जान चली गई थी.