Thursday, January 23, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: पद्मावती के विरोध में उत्तर प्रदेश में जगह-जगह पुतला दहन…

SI News Today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पद्मावती फिल्म के विरोध में बजरंग दल, भारतीय जनता युवा मोर्चा, हिंदू युवा वाहिनी, विहिप और अन्य सामाजिक संगठनों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सभी फिल्म पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। विभिन्न जिलों में फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। जगह-जगह नारेबाजी, जुलूस, प्रदर्शन सिलसिला तेज है। कई जिलों में फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया गया। शाहजहांपुर में तो गली-गली फिल्म निर्माता के पुतले जलते दिखे। उल्लेखनीय है कि फिल्म पद्मावती मे राजपूत घरानों के अपमान को लेक लोगों में विरोध और गुस्सा है।

सिद्धार्थनगर के सिलोखरा चौराहे पर हिन्दू युवा वाहिनी ने संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका गया। हियुवा के ब्लाक उपाध्यक्ष उमेश सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिलोखरा चौराहे पर इकटठा हुए और संजय लीला भंसाली के खिलाफ नारेबाजी की। शाहजहांपुर के मदनापुर, मिर्जापुर व अल्हागंज में रविवार को बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के पुतलें फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पद्मावती फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है जिसे वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजयुमो एवं विहिप कार्यकर्ताओं ने मदनापुर में पद्मावती फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि फिल्म पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई गई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। मिर्जापुर क्षेत्र के जरियनपुर तिराहे पर बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख पंकज गुप्ता के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने पद्मावती फिल्म का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका। अल्हागंज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में पद्मावती फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया।

SI News Today

Leave a Reply