Thursday, April 24, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: मुगलसराय स्टेशन का हुआ ‘भगवाकरण, 5 अगस्त को बदला जाएगा नाम…

SI News Today

उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद ही यूपी में सरकारी भवनों का भगवाकरण किया जा रहा है. यूपी के चंदौली जिले में स्थित मुगलसराय जंक्शन का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन हो गया है. कुछ दिनों पहले इस मुद्दे को लेकर काफी राजनीति भी गरमाई थी. अब रेलवे जंक्शन पर भी भगवा रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है. सरकारी दफ्तर हो या सरकारी स्कूल, थाना हो या फिर मंडी समिति की बिल्डिंग सब पर भगवा रंग चढ़ रहा है.

5 अगस्त को बदला जाएगा नाम
पाँच अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और रेलमंत्री पीयूष गोयल इस स्टेशन का नए नाम के साथ उद्घाटन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह चंदौली का दौरा करेंगे. उससे पहले ही जंक्शन को नया रंग रूप दिया जा रहा है. नाम बदलने के इस फैसले के बाद विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. इसी क्रम में मुगलसराय स्टेशन पर लगे तमाम पुराने साइनबोर्ड को हटाकर नया साइनबोर्ड लगाने का काम पूरा किया गया. स्टेशन का नाम बदलने के बाद टिकट की बुकिंग के लिए स्टेशन का कोड जो कि एमजीएस (MGS) है, से बदलकर डीडीयू (DDU) कर दिया गया.

SI News Today

Leave a Reply