यूपी: बलरामपुर जिले के बेलवा गांव में बाइक समेत एक छात्र को जिंदा जलाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। स्टूडेंट और बाइक इस कदर जल चुकी थी कि पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। जिस किसी ने यह घटना देखी वह हैरान था। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव की पहचान की। स्टूडेंट की घर से बुलाकर की हत्या…
– शव की शिनाख्त स्वराज सिंह पुत्र रामदेव सिंह निवासी के रूप में हुई है जो बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज में 12वी का छात्र था।
– सूत्रों के अनुसार छात्र रामदेव सिंह को शुक्रवार रात कुछ लोगों ने घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे।
– देर रात तक जब वह वापस नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई जानकारी नही मिली।
– शनिवार की सुबह घरवालों को स्थानीय लोगों ने बताया कि आपके बेटे को समेत जिंदा जला दिया गया है।
तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
– मौके पर पहुँची पुलिस व एसपी प्रमोद कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठा किये।
– पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना बेहद दर्दनाक है शव की शिनाख्त कर ली गई है।
– परिजनों की तहरीर के आधार पर 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।