Sunday, December 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

योगी: पुलिस विभाग में जल्द होगी 1.62 लाख नई भर्तियां…

SI News Today

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की बहार आने वाली है. गोरखपुर के दौरे पर आए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पुलिस विभाग में 1 लाख 62 हजार भर्तियां की जाएंगी. इन भर्तियों के लिए जल्दी ही प्रक्रिया शुरु की जाएगी

सीएम योगी ने कहा कि इसके जरिए राज्य के युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती प्रक्रिया बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के पूरा किया जाएगा. यदि किसी ने इसमें भ्रष्टाचार और गड़बड़ी करने की कोशिश की तो सरकार उसके साथ सख्ती से पेश आएगी और उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा.

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में पुलिस बल की भारी कमी है. पुलिस विभाग में 1.62 लाख नई भर्तियां होने से कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी.

SI News Today

Leave a Reply