JIO ने अपने Happy New Year ऑफर के बाद 399 रुपए के कैशबैक ऑफर की तारीख को 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। जियो यूजर अब अगर 399 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज करेंगे तो 3,300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक एक साथ नहीं मिलेगा। इसमें रिचार्ज वाउचर और शॉपिंग वाउचर आदि मिलेंगे। यह ऑफर केवल ऑनलाइन रिचार्ज पर ही मिलेगा। ऑनलाइन रिचार्ज जियो के अलावा अमेजन पे, फोनपे, पेटीएम, मोबिक्विक, एक्सिस पे, और फ्रीचार्ज से किया जा सकता है। आप अगर माय जियो ऐप से 399 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज करते हैं, तो इसमें 300 रुपए का कैशबैक जियो के वॉलेट में मिलगा और 50-50 रुपए के 8 वाउचर माय जियो ऐप में मिलेंगे। इन वाउचर्स का इस्तेमाल आगे रिचार्ज के लिए किया जा सकता है। अगर आप आगे 399 या इससे ज्यादा का रिचार्ज करेंगे तो 50 रुपए का इन वाउचर्स में से एक वाउचर लगा सकते हैं। एक रिचार्ज पर केवल एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा शॉपिंग वाउचर्स में जूमकार पर 20 फीसदी या 1,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। OYO से होटल बुकिंग पर 30 फीसदी डिस्काउंट और 50 फीसदी OYO मनी कैशबैक मिलेगा। पेटीएम मॉल के इलेक्ट्रोनिक्स से 10,000 रुपए तक की शॉपिंग करने पर 2,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। बिग बासकेट से कम से कम 600 रुपए की शॉपिंग पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। जियोनी से कम से कम 1,500 रुपए की शॉपिगं पर 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यात्रा डॉट कॉम से फ्लाइट का टिकट लेने पर 1,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।
कहां से रिचार्ज पर मिल रहा कितना कैशबैक
मोबिक्विक से जियो के नए और पुराने यूजर्स 399 रुपए का रिचार्ज करते वक्त JIOGIFT कोड डालेंगे तो 300 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। अमेजन पे से 399 रुपए का रिचार्ज करने पर 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। पेटीएम से जियो का 399 रुपए का रिचार्ज करते वक्त नए यूजर NEWJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पुराने यूजर्स PAYTMJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
फ्रीचार्ज से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को JIO50 कोड डालकर 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं पुराने यूजर्स JIO30 कोड डालेंगे तो 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा। फोनपे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 75 रुपए का कैशबैक मिलेगा और पुराने यूजर्स को 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा। एक्स्सि पे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। अगर आप पुराने यूजर हैं तो आपको 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।