Friday, December 27, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

इस हफ्ते इन नए फोन ने मचाई ‘खलबली’, जानिए…

SI News Today

इस हफ्ते मोबाइल की दुनिया में काफी हलचल रही है. मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं. अफॉर्डेबल के साथ-साथ दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं.

इस हफ्ते सोनी, विवो, मोटोरोला और इंटेक्स ने फोन लॉन्च करके अपना पोर्टफोलियो इंडियन मार्केट में बढ़ाया है. आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत, कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में..

सोनी ‘एक्सपीरिया XA1 प्लस’
कीमत- 24,990 रुपए

डिस्प्ले- 5.5. इंच
प्रोसेसर- मीडियाटेक हेलियो पी20 ओक्टा-कोर
रैम- 3GB RAM
इंटरनल मेमोरी- 32GB
कैमरा- 23 MP का प्राइमरी कैमरा
बैटरी-3,430 mAh

Sony ‘Xperia XA1 Plus, Vivo X20,Vivo X20 Plus, Moto X4, Cloud C1, Aqua S1, Bharat 3, Bharat 4

Vivo X20 और Vivo X20 Plus
कीमत
Vivo X20- 29,500 रुपए
Vivo X20 Plus- 34,500 रुपए
कलर वेरिएंट- मैट ब्लैक, रोज़ गोल्ड और गोल्ड
डिस्प्ले- 6 इंच एमोलेड डिस्प्ले
बैटरी
Vivo X20-3245 mAh
X20 Plus- 3905 mAh
प्रोसेसर- क्वालकॉम Snapdragon 660
कैमरा- रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल
रैम- 4 GB
स्टोरेज- 64 GB
एक्सपेंड- माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकती है
प्री- बुकिंग- 25 सितंबर से

Moto X4 का एंड्रॉयड वन एडिशन
कीमत- 399 डॉलर (करीब 25,800 रुपए)
कलर ऑप्शन- सुपर ब्लैक और स्टरलिंग ब्लू
डिस्प्ले- 5.2 इंच
रैम- 3GB
कैमरा- 12 मेगापिक्सल
सेल्फी कैमरा- 16 मेगापिक्सल
बैटरी- 3000 mAh
2017 लास्ट तक मिलेगा एंड्रॉएड 0 अपडेट
अभी अमेरिका में लॉन्च हुआ है, जल्द भारत में लॉन्च होगा

इंटेक्स
स्मार्टफोन- Cloud C1 और Aqua S1
कीमत
Cloud C1- 3,499 रुपए
Aqua S1- 3,999 रुपए

क्लाउड सी1 के फीचर्स
क्लाउड सी1- 4 इंच का WVGA स्क्रीन
कैमरा
2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

‘एक्वा एस 1’ के फीचर्स
डिस्प्ले- 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले
कैमरा
5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है

माइक्रोमैक्स
स्मार्टफोन्स -Bharat 3 और Bharat 4
कीमत
Bharat 3- 4,499 रुपए
Bharat 4 – 4,999 रुपए

Bharat 3 के फीचर्स
डिस्प्ले- 4.5-इंच FWVGA डिस्प्ले
रैम- 1GB
इंटरनल स्टोरेज- 8GB
कैमरा
रियर कैमरा 5-मेगापिक्सल
सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
बैटरी- 2,000mAh बैटरी

Bharat 4 के फीचर्स
डिस्प्ले- 5-इंच
रैम- 1GB
इंटरनल स्टोरेज- 16GB
कैमरा- 5-मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा
बैटरी- 2,500mAh

SI News Today

Leave a Reply