featuredटेक्नोलॉजी

ऑनलाइन लर्निंग से ऐसे बनें फोटोग्राफी के परफेक्शनिस्ट, जानिए..

फोटोग्राफी, आज लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जानेवाला शौक बन चुका है. खासतौर से स्मार्ट फोन की आये दिन अपडेट होती वैराइटीज ने लोगों के इस शौक को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभायी है.

वहीं डीएसएलआर कैमरों की सस्ती से लेकर महंगी सिरीज ने भी फोटोग्राफी का शौक रखनेवालों में इस कला को विकसित किया है. एक ओर जहां लोगों में फोटोग्राफी के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर वे इस हॉबी में परफेक्शन भी विकसित करना चाह रहे हैं. यदि आप भी फोटोग्राफी की बारीकियां समझना और इन्हें अपनाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन फोटोग्राफी लर्निंग के जरिये अपनी इस हॉबी में निखार ला सकते हैं.

यदि नया है फोटोग्राफी का शौक
यदि आपने हाल में ही अपने हाथ में कैमरा थामा है और आपको इसके बारे में बेसिक जानकारी भी नहीं है, तो फोटोग्राफीकोर्स.नेट के माध्यम से कैमरा सेटिंग, फोटो कंपोजीशन, एडवांस फोटोग्राफी, फोटो एडिटिंग जैसी चीजें सीख सकते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि फोटोग्राफी की इस नॉलेज के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी. निशुल्क ही आप कुछ ही पाठ्यक्रमों का अनुसरण कर फोटोग्राफी के बेसिक्स अच्छी तरह से समझ जायेंगे.

क्रेएटिव लाइव से सीखें फोटोग्राफी की बारीकियां
अच्छे फोटोशूट के लिए किस तरह का बैकग्राउंड व सेटअप होना चाहिए. शूट के दौरान लाइट्स का डायरेक्शन कैसा होना चाहिए. खूबसूरत और संतुलित फोटो लेने के लिए क्या तरीके अपनाने चाहिए, यदि आप फोटोग्राफी से जुड़ी इन बारिकियों को समझना चाहते हैं, तो क्रिएटिवलाइव.कॉम नामक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इस वेबसाइट पर अप्रेल माह से कई फ्री ऑनलाइन कोर्सेस शुरू किये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से यूजर्स रिनी रॉबिन, विक्टोरिटी विल, कोरी रिच और फ्रांस लेंटिंग जैसे मशहूर फोटोग्राफर्स से फोटोग्राफी की बारीकियां सीख सकते हैं.

जब समझना हो इस कला की तकनीक
यदि आप फोटोग्राफी में माहिर हैं, लेकिन तकनीकी जानकारी के साथ खुद को बेहतरीन फोटोग्राफर की पहचान दिलाना चाहते हैं, तो डीपीरिव्यू.कॉम की मदद ले सकते हैं. यह वेबसाइट कैमरा सिस्टम, डिजिटल इमेजिंग, एक्सपोजर, ऑप्टिकल और स्टोरेज बातों की काफी बारीकी के जानकारी देती है. इसके साथ ही डीपीरिव्यू.कॉम पर आप फोटोग्राफी की दुनिया में होनेवाले नये परिवर्तनों, लांच होनेवाली नयी तकनीक की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

फोटो.नेट/लर्न भी है एक विकल्प
फोटोग्राफी से जुड़े टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए फोटो.नेट भी एक बेहतर वेबसाइट साबित हो सकती है. फोटो.नेट पर फोटो प्रोफेशनल्स के जरिये आर्टिकल्स, ट्यूटोरियल्स जैसी चीजें अपलोड की जाती हैं, जो लोगों को फोटोग्राफी से जुड़ी कई बारीक बातों को समझने में मददगार साबित होती हैं. ये सभी पोस्ट्स रेग्युलर अपडेट होते हैं. इसके माध्यम से वेडिंग फोटाेग्राफी, ट्रैवल फोटाेग्राफी, स्टॉक फोटाेग्राफी, स्टूडियो लाइटिंग, डिजिटल डार्करूम से जुड़ी कई बातें सीखी व समझी जा सकती हैं.

एप की भी ले सकते हैं मदद
फोटोग्राफी की ऑनलाइन लर्निंग के लिए आप वेबसाइट्स के अलावा एप की मदद भी ले सकते हैं. इन दिनों ऐसे कई एप लांच किये जा रहे हैं, जो न सिर्फ अच्छी फोटाग्राफी करने की जानकारी देते हैं, बल्कि आपके द्वारा खींची गयी फोटोज को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होते हैं. वहीं ये एप अच्छी फोटोग्राफी के लिए अनुकूल मौसम, लाइट, कैमरा एंगल की जानकारी भी देते हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version