Thursday, April 10, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

जानिए, एप्पल के इस फोन की कीमत होगी एक लाख…

SI News Today

एप्पल iPhone7S, iPhone 7S Plus और सिम कार्ड को सपोर्ट करने वाली नई एप्पल वॉच के साथ iPhone 8 को 12 सितंबर को लॉन्च करेगा. हालांकि, iPhone8 की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म रहा है. लेकिन, अब सूत्रों ने इस तारीख की पुष्टि की है.

iPhone8 होगा एनिवर्सिरी एडिशन
रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि iPhone8 12 सितंबर को लॉन्च होगा. इसकी लॉन्चिंग iPhone7S, iPhone 7S Plus और नई एप्पल वॉच के साथ होगी. खबरें हैं कि iPhone8 एनिवर्सिरी एडिशन होगा और यह अब तक का सबसे महंगा iPhone होगा. लॉन्चिंग के 10 दिन बाद यह फोन मार्केट में आ जाएगा.

भारत में 1 लाख रुपये होगी कीमत
iPhone8 का प्राइस टैग अमेरिका में करीब 1,000 डॉलर रह सकता है. भारत में iphone8 करीब 1 लाख रुपये में मिलेगा. iphone8 नए डिजाइन के साथ आएगा. कहा जा रहा है कि इसमें ग्लास की दो लेयर्स होंगी. खबरें हैं कि आईफोन8 की स्क्रीन 5.8 इंच की होगी. इसमें OLED पैनल होने की भी बात कही जा रही है. OLED पैनल, सैमसंग ग्लैक्सी S8 और ग्लैक्सी नोट 8 जैसे फोन में आता है.

रियर में होंगे दो कैमरे
iphone8 के रीडिजाइन्ड कैमरे के साथ आने की उम्मीद है. Iphone7 Plus की तरह इसके रियर में दो कैमरे होंगे. एक रेगुलर कैमरा और दूसरा टेलीफोटो लेंस के साथ क्लोज-अप फोटोज के लिए होगा. iphone8 Apple A11 प्रोसेसर से पावर्ड होगा और इसमें कम से कम 32GB का इंटरनल स्टोरेज होगा.

बेहतर AR एक्सपीरियंस को सपोर्ट करने के लिए इसमें 3GM रैम होगी. Apple iphone8 फेस रेकग्निशन को सपोर्ट करेगा और यूजर्स फेस रेकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए फोन को अनलॉक कर सकेंगे.

SI News Today

Leave a Reply