Sunday, January 12, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

नए साल के पहले दिन 244 प्वाइंट्स गिरा सेंसेक्स: शेयर मार्केट

SI News Today

वाहन, बैंकिंग व आईटी खंड के शेयरों में गिरावट के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को साल के पहले दिन 244 अंक लुढ़ककर 34,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। सूचकांक में यह एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 33,766.15 अंक तक नीचे आ गया था। अंत में यह पिछले बंद से 244.08 अंक की गिरावट के साथ 33,812.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह एक दिसंबर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन यह 316.41 अंक गिरा था।

शुक्रवार को सेंसेक्स 208.80 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 34,056.83 अंक पर बंद हुअ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सोमवार को 95.15 अंक टूटकर 10,435.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबर के दौरान निफ्टी एक समय नीचे में 10,423.10 अंक तक चला गया था।

कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में नए साल के अवकाश के बीच निवेशकों ने मुनाफा बिकवाली पर जोर दिया। विशेष रूप से कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में बिकवाली से सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आया। बिजली, पूंजीगत सामान, रियल्टी, हेल्थकेयर व टिकाऊ उपभोक्ता सामान खंड में लिवाली समर्थन ने हालांकि सेंसेक्स में गिरावट को थामा।

SI News Today

Leave a Reply